[Chandigarh Ration Card List 2022] चंडीगढ़ राशन कार्ड लिस्ट 2022 - चंडीगढ़ राज्य सरकार लोगो की खाद्य संबंधी सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए अब चंडीगढ़ राशन कार्ड सूची ऑनलाइन कर दी है। अब चंडीगढ़ के सभी राशन कार्ड धारक अपने राशन कार्ड की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है। इसके अलावा जिन लोगो के पास राशन कार्ड नहीं है, वह लोग Download Chandigarh Ration Card Form चंडीगढ़ नए राशन कार्ड के लिए आवेदन भी कर सकते है।
इतना ही नहीं आप राशन कार्ड में नए सदस्यों का नाम कैसे जोड़े, सदस्यों को हटाने की प्रक्रिया, पता बदलने की प्रक्रिया और राशन कार्ड सरेंडर करने की प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त कर सकते है। यह सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे साथ इस लेख में अंत तक बने रहे।
चंडीगढ़ राशन कार्ड – Chandigarh Ration Card
आम
जनता के लिए
राशन कार्ड बहुत
ही जरुरी है।
राज्य सरकार द्वारा
राशन कार्ड केवल
जरूरतमंद और गरीब लोगो
को प्रदान किया
जाता है। राशन
कार्ड एक बहुत
ही जरुरी दस्तावेज है
जिसके आधार पर
लोग सरकार द्वारा
दी जाने वाली
खाद्य संबंधी लाभ
प्राप्त कर सकते है।
राशन कार्ड के
आधार पर सरकार
लोगो को खाद्य
सामग्री प्रदान करती है
ताकि वह लोग
अपना जीवन यापन
कर सके।
चंडीगढ़ राशन कार्ड के प्रकार – Types of Chandigarh Ration Card
चंडीगढ़
राज्य सरकार अपने
राज्य के लोगो
को उनकी श्रेणी
के अनुसार 2 प्रकार
के राशन कार्ड
प्रदान कर रही
है। (PHH) प्राथमिक घरेलु राशन कार्ड
और अनोत्दय अन्न
योजना के तहत
AAY अन्तोदय राशन कार्ड प्रदान
किया जाता है।
- (PHH) प्राथमिक घरेलु राशन कार्ड - यह राशन कार्ड उन लोगो को प्रदान किया जाता है जो लोग गरीबी रेखा से ऊपर अपना जीवन यापन करते है। इस राशन कार्ड पर राशन कार्ड धारक को प्रति व्यक्ति 5 किलो अनाज प्रदान किया जाता है।
- AAY अन्तोदय राशन कार्ड - यह राशन कार्ड उन लोगो को प्रदान किया जाता है जो गरीबी रेखा से निचे अपना जीवन यापन करते है और उनकी वार्षिक आय 60000 रूपए से अधिक नहीं है। इस राशन कार्ड पर राशन कार्ड धारक को 35 किलो अनाज प्रदान किया जाता है।
चंडीगढ़
राशन कार्ड के
लाभ – Benefits
of Chandigarh Ration Card
राशन
कार्ड के आधार
पर एक राशन
कार्ड धारक कई
प्रकार के लाभ
प्राप्त कर सकता है।
- राशन कार्ड पर सरकार लोगो को बाजार दाम से सस्ते दाम पर खाद्य सामग्री प्रदान करती है जिसमे गेहूँ, चावल, दाल और चीनी इत्यादि खाद्य सामग्री प्रदान किया जाता है।
- इसके अलावा राशन कार्ड पर लोग सरकार द्वारा शुरू की गई सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते है। राशन कार्ड के माध्यम से गरीब लोगो की खाद्य समंधी सहायता प्रदान की जाती है।
- इतना ही नहीं राशन कार्ड के माध्यम से लोग अपने अन्य दस्तावेजो
के लिए आवेदन भी कर सकते है और राशन कार्ड एक पता प्रमाण के रूप में भी किया जा सकता है।
चंडीगढ़
राशन कार्ड लिस्ट
ऑनलाइन कैसे देखें?
– How Can I Check My Ration Card Online in Chandigarh?
यदि
आप चंडीगढ़ राशन
कार्ड लिस्ट ऑनलाइन
चेक करना चाहते
है तो आपको
निचे दिए गए
स्टेप्स को फॉलो करना
होगा।
- चंडीगढ़ राशन कार्ड लिस्ट देंखने के लिए आपको सबसे पहले Chandigarh Ration Card Official Website चंडीगढ़ खाद्य विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट
पर जाना होगा।
- इसके बाद आपको इसके होम पर पर Ration
Card Details के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको अपना District
सिलेक्ट करना होगा।
- इसके बाद आपको अपना TALUKA/TEHSIL
सिलेक्ट करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने AAY
और PHH
राशन कार्ड लिस्ट मिलेगी जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने राशन कार्ड लिस्ट खुल जाएगी जिसमे आपके के नाम के साथ राशन कार्ड संख्या सहित अन्य सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त होगी।
चंडीगढ़
राशन कार्ड के
लिए आवेदन कैसे
करे? – How
to Apply for New Ration Card in Chandigard
यदि
आप चंडीगढ़ के
निवासी है और
आपने अभी तक
अपना नया राशन
कार्ड नहीं बनवाया
है तो आप
निचे दी गई
जानकारी के माध्यम से
आप अपने राशन
कार्ड के लिए
आवेदन कर सकते
है।
- चंडीगढ़ राशन कार्ड के लिए आपको ऑफलाइन आवेदन करना होगा जिसके लिए आपको चंडीगढ़ खाद्य विभाग से राशन कार्ड आवेदन प्राप्त करना होगा।
- राशन कार्ड फार्म प्राप्त करने के बाद आपको इसे ध्यानपूर्वक
भरना होगा और इसके बाद सभी जरुरी दस्तावेजों के साथ इसके सम्बंधित कार्यालय में जमा करवाना होगा।
- इसके अलावा आप e
jansampark chandigarh के माध्यम से नए राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है।
- इसके साथ ही आप राशन कार्ड में नए सदस्यों का नाम कैसे जोड़े, सदस्यों को हटाने की प्रक्रिया, पता बदलने की प्रक्रिया और राशन कार्ड सरेंडर कैसे करे। इस प्रकार के कार्य भी करवा सकते है।
- Download Chandigarh Ration Card Form
चंडीगढ़ राशन कार्ड के लिए पात्रता – Eligibility Criteria for Chandigarh Ration Card
- आवेदक चंडीगढ़ राज्य का निवासी होना चाहिए।
- आवेदक के पास पहले से कोई अन्य राशन कार्ड नहीं होना चाहिए। यदि है तो उसकी जानकारी प्रदान करनी होगी।
- PHH राशन कार्ड के लिए आवेदक की वार्षिक आय एक लाख रुपये से अधिक है।
- AAY अन्तोदय के लिए आवेदक की वार्षिक आय 60,000 से अधिक नहीं होनी चाहिए।
चंडीगढ़ नया राशन कार्ड आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज – Required Documents for Apply Chandigarh New Ration Card
- आवेदन पत्र विधिवत हस्ताक्षरित
- निवास प्रमाण (सेल्फ अटेस्टेड)
जैसे
- वोटर आईडी कार्ड
- आधार कार्ड
- बिजली का बिल
- पानी का बिल
- बीएसएनएल
लैंडलाइन बिल
- रेंट एग्रीमेंट
की कॉपी
- हाउस अलॉटमेंट
कॉपी
- भारतीय पासपोर्ट
कॉपी
- चंडीगढ़ के पते वाले परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड की प्रति।
- आवेदक के आधार से जुड़े बैंक खाते की प्रति।
- पुराने राशन कार्ड की प्रति, यदि जारी किया गया हो।
- दो फैमिली ग्रुप फोटो।
चंडीगढ़ राशन
कार्ड के लिए
ऑनलाइन शिकायत कैसे
दर्ज करें? – How to Complaint Online for Chandigarh
Ration Card
यदि
आप अपने राशन
कार्ड के सम्बन्ध में
किसी प्रकार की
शिकायत ऑनलाइन दर्ज
करना चाहते है
तो आपको निचे
दिया गए स्टेप्स को
फॉलो करना होगा।
- राशन कार्ड संबंधी ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने के लिए आपको https://pgportal.gov.in/ पर जाना होगा
- इसके बाद आपको निचे जाकर अपना पंजीकरण करना होगा जिसके बाद आप अपनी शिकायत ऑनलाइन दर्ज कर सकेंगे।
- इसी पोर्टल पर आप अपनी शिकायत की स्थिति की जाँच ऑनलाइन कर सकते है।
चंडीगढ़ राशन कार्ड हेल्पलाइन नंबर – Chandigarh Ration Card Helpline Number
यदि
यदि किसी प्रकार
की समस्या आती
है तो आप
निचे दिए गए
टोल फ्री नंबर
पर कॉल करे
सकते है।
टोल-फ्री नंबर: -1800-180-2068
उपभोक्ता हेल्पलाइन नंबर: -1800-180-2079
हेल्पलाइन नंबर: -1967
0 Comments