[epds.bihar.gov.in] Bihar
Ration Card List 2022 | बिहार
राशन कार्ड लिस्ट 2022 - बिहार
राज्य सरकार बिहार
की गरीब जनता
के लिए निरंतर
प्रयास करती रहती
है। बिहार सरकार
राज्य में रहने
वाले गरीब लोगो
की जरूरतों को
ध्यान में रखते
हुए उन्हें सभी
प्रकार की सुविधा
प्रदान करती रहती
है। इन सभी
सुविधाओं को प्रदान करने
के लिए सरकार
विभिन्न प्रकार की सरकारी
योजनाएं लेकर आती है।
उनमे से सबसे
जरुरी है राशन
कार्ड।
बिहार
राशन कार्ड – Bihar Ration Card
आज
हम बिहार राज्य
के लोगो की
अहम् जरुरत को
पूरा करने वाली
सुविधा के बारे
में बात करेंगे
और वह है
राशन कार्ड। राशन
कार्ड एक बहुत
ही जरुरी दस्तावेज है
जिसे सरकार राज्य
की गरीब लोगो
को प्रदान करती
है जिसमे आर्थिक
रूप से कमजोर
, गरीबी रेखा से
निचे रहने वाले
लोग और अत्यधिक गरीब
लोगो को शामिल
किया जाता है।
आज
हम इस लेख
के माध्यम से
बिहार राशन कार्ड
से सम्बंधित सभी
प्रकार की जानकारी प्रदान
करेंगे जैसे - राशन
कार्ड क्या है?
और इसकी क्यों
आवश्यकता होती है। बिहार
राशन कार्ड सूची
में अपना नाम
कैसे देखें , नए
राशन कार्ड के
लिए कैसे आवेदन
करे, मौजूदा राशन
कार्ड में संशोधन
कैसे करवाएं और
राशन कार्ड सम्बंधित अपनी
शिकायत कैसे दर्ज
करें।
क्या
है? राशन कार्ड
और क्यों है?
इसकी आवश्यक्ता
– What is Ration Card & Its Requirement
राशन
कार्ड गरीब लोगो
की एक अहम्
जरुरत को पूरा
करने वाला एक
बहुत जरुरी दस्तावेज है
जिसे बिहार राज्य
के खाद्य विभाग
द्धारा जारी किया
जाता है। यह
राशन कार्ड उन
लोगो को प्रदान
किया जाता है
जो लोग आर्थिक
रूप से कमजोर
, गरीबी रेखा से
निचे रहने वाले
लोग और अत्यधिक गरीब
है। राज्य सरकार
इसके माध्यम से
गरीब लोगो को
सरकार द्वारा तय
किये गए सस्ते
दामों पर खाद्य
सामग्री प्रदान करती है
जिसमे लोगो को
गहुँ चावल, चीनी
इत्यादि सामग्री शामिल है।
बिहार
राशन कार्ड के
लाभ – Benefits of Ration Card in Bihar
- बिहार राज्य में राशन कार्ड धारको को राशन कार्ड कार्ड के माध्यम से कई प्रकार के लाभ मिलते है। जिसमे से पहला है सरकारी राशन दुकान से सस्ते दामों पर खाद्य सामग्री प्राप्त करना। इसके अलावा राशन कार्ड के माध्यम से सरकारी योजनाओं का लाभ भी मिलता है।
- इतना ही नहीं राशन कार्ड का उपयोग एक जरुरी दस्तावेज
के रूप में भी किया जाता है जिसकी मदत से हम अन्य जरुरी दस्तावेज बनवा सकते है।
- राशन कार्ड के आधार पर लोगो को कई प्रकार की सरकारी सुविधाओं
का लाभ भी मिलता है।
बिहार राशन कार्ड लिस्ट 2021- 22 / सूची में अपना नाम कैसे देखें – How to Check Name in Bihar Ration Card List 2022
यदि
आप बिहार राज्य
के रहने वाले
है और आप
के पास राशन
कार्ड है तो
आप अपने राशन
कार्ड से सम्बंधित सभी
प्रकार की जानकारी प्राप्त कर
सकते है। यदि
आपने नए राशन
कार्ड के लिए
आवेदन किया है
या फिर राशन
कार्ड में किसी
प्रकार का संशोधन
करवाया है तो
इसके जानकारी भी
प्राप्त कर कर सकते
है।
बिहार
राशन कार्ड सूची
2022 में
आप अपना नान
बहुत ही सरल
तरीके से खोज
सकते है। जिसके
बारे में पूरी
जानकारी निचे दी गई
है।
- बिहार राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए आपको बिहार राज्य सरकार की खाद्य एवं उपभोगता संरक्षण विभाग की आधिकारिक
वेबसाइट पर जाना होगा जैसे - (http://epds.bihar.gov.in/)
- इसके बाद आपको इस वेबसाइट के होम पेज पर (RCMS
Report) का लिंक मिलेगा जहाँ पर आपको क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहाँ लिखा होगा
(Report on Category Wise Number of Ration Card in District) इस पेज पर आपको अपना जिले को सिलेक्ट करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने Rural और Urban दोनों की सूची मिलेगी। यदि आप ग्रामीण क्षेत्र से तो
(Rural) लिंक पर क्लिक करे।
- इसके बाद आपको अपना ब्लॉक
(Block) का चयन करना होगा। इसके बाद पंचायत (Panchayat) और अंत में अपना गांव का चयन करना होगा।
- ऊपर दी गई प्रक्रिया
को पुराने के बाद आपके सामने राशन कार्ड की सूची होगी और अपने राशन कार्ड का चयन कर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
बिहार
राशन कार्ड के
लिए ऑनलाइन/ऑफलाइन
आवेदन कैसे करे?
– How to Apply Online or Offline for Bihar Ration Card?
यदि
आप बिहार में
रहते है और
अभी तक आपने
अपना राशन कार्ड
नहीं बनवाया है
तो आप किसी
प्रकार की चिंता
मत कीजिये क्यों
की बिहार राज्ये
सरकार ने राशन
कार्ड बनवाने की
सुविधा ऑनलाइन कर
दी है ताकि
आप आसानी से
अपना नया राशन
कार्ड बनवा सके।
नए
राशन कार्ड के
आवेदन के लिए
आप को अपने
नजदीकी सहज जनसेवा
केंद्र में जाना
होगा या फिट
CSC केंद्र में संपर्क
करना होगा। यहाँ
से आप अपने
नए राशन कार्ड
के लिए ऑनलाइन
आवेदन कर सकते
है। इसके लिए
आपको कुछ जरुरी
दस्तावेज देने होंगे आवेदन
करते समय।
इसके
अलावा आप ऑफलाइन
के माध्यम से
भी नए राशन
कार्ड के लिए
आवेदन कर सकते
है। इसके लिए
आपको ऑफलाइन आवेदन
फार्म डाउनलोड करना
होगा जिसका जिसका
लिंक निचे दिया
गया है।
Download Bihar Ration Card
Application Form
बिहार
राशन कार्ड के
आवेदन हेतु जरुरी
दस्तावेज एवं पात्रता –
Required Documents for Apply Bihar Ration
Card
यदि
आप बिहार न्यू
राशन कार्ड के
लिए आवेदन करना
चाहते है तो
आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की
आवश्यकता होगी।
- आवेदक बिहार राज्य का मूल निवासी होना चाहिए
- आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- जन्म प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- मुखिया सहित परिवार के सभी सदस्यों की एक साथ फोटो
- बिजली का बिल
- बैंक पास बुक की फोटो कॉपी
बिहार
PDS Alerts - मोबाइल
नंबर रजिस्टर कैसे
करे? – How to Register Mobile Number
for Bihar PDS Alerts
- यदि आप बिहार PDS
Alerts अपने मोबाइल नंबर पर प्राप्त करना चाहते है तो आपके अपना नंबर पंजीकृत करना होगा जिसके लिए आपको http://sfc.bihar.gov.in/ की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद आपको निचे (Register
your Mobile) लिंक पर क्लिक करना होगा जिसके बाद एक नया पेज खुलेगा।
- इस पेज पर आपको मांगी गई जानकारी दर्ज करने होगी जिसके बाद आप अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर कर बिहार PDS
Alerts प्राप्त कर सकेंगे।
बिहार
राशन कार्ड ऑनलाइन
शिकायत पंजीकरण कैसे
करे? – How to Complaint Online for
Bihar Ration Card?
- यदि आपने राशन कार्ड सम्बंधित
किसी प्रकार की शिकायत करना चाहते है तो यह कार्य आप ऑनलाइन के माध्यम से भी कर सकते है।
- बिहार राशन कार्ड सम्बंधित
ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने के लिए आपको बिहार खाद्य और नागरिक आपूर्ति की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद होम पेज पर आपको (Consumer
Info) के सेक्शन में (Submit Grievance) लिंक पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद एक नया पेज खुलेगा।
- इसके बाद आपके सामने शिकायत पंजीकरण फार्म खुल जायेगा जहाँ पर आपको सभी मांगी गई जानकारी और अपनी शिकायत दर्ज करनी होगी।
- शिकायत पंजीकरण के बाद आप इसकी जाँच भी कर सकते है जिसके लिए आपको
(Consumer Info) के सेक्शन में जाकर (Know Grievance Status) लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आप अपनी शिकायत सम्बंधित
सभी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
टोल
फ्री हेल्पलाइन नंबर – Bihar Ration Card Helpline Number
यदि
आपकी अपने राशन
कार्ड से सम्बंधित या
फिर अन्य किसी
जानकारी के लिए आप
निचे दिए गए
टोल फ्री नंबर
पर कॉल कर
सकते है।
1800 - 3456 - 194 (टोल फ्री )
0 Comments