Chhattisgarh Ration Card List 2022 | CG Ration Card List 2022 | छत्तीसगढ़ राशन कार्ड लिस्ट 2022 - छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ राशन कार्ड संबंधी सभी प्रकार की जानकारी लोगो को प्रदान करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल (khadya.cg.nic.in) शुरू किया है। छत्तीसगढ़ राज्य सरकार राशन कार्ड से जुड़ी सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए राशन कार्ड धारको को राशन कार्ड से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी ऑनलाइन प्रदान कर रही है। इस पोर्टल के माध्यम से आप राशन कार्ड से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है जैसे - छत्तीसगढ़ राशन कार्ड सूची 2022, नए राशन कार्ड के लिए आवेदन कैसे करे, CG Ration Card Form PDF छत्तीसगढ़ राशन कार्ड आवेदन फार्म कैसे डाउनलोड करे, आधार कार्ड से अपना राशन कार्ड कैसे देखें, राशन कार्ड संबंधी अपनी शिकायत कैसे दर्ज करे आदि।
छत्तीसगढ़ राशन
कार्ड - Chhattisgarh Ration Card List 2022
छत्तीसगढ़ राज्य
सरकार राज्य में
रहने वाले आर्थिक
रूप गरीब और
अन्य जरूरतमंद लोगो
को राशन कार्ड
की सुविधा प्रदान
करने के लिए
शामिल किया है।
वास्तव में राशन
कार्ड लोगो को
उनकी आर्थिक स्थिति
के अनुसार प्रदान
किया जाता है।
पहले में वह
लोग को गरीबी
रेखा से ऊपर
आते है, दूसरे
में वह लोग
जो गरीबी रेखा
से निचे आते
है और तीसरे
में वह लोग
को गरीब से
भी गरीब है।
राशन
कार्ड प्रदान करने
का मुख्य उद्देश्य आर्थिक
रूप से कमजोर
लोगो खाद्य संबंधी
सुविधा प्रदान कर
उनकी सहायता करना
है। इसके आधार
पर राशन कार्ड
धारको को सस्ते
दाम पर राशन
प्रदान किया जाता
है जैसे - गेहूँ,
चावल, चीनी, चना,
केरोसिन इत्यादि। इतना ही नहीं
समय समय पर
सरकारी योजनाओं का
लाभ भी प्रदान
किया जाता है।
छत्तीसगढ़ राशन
कार्ड के प्रकार
– Types of Ration Card in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ राज्य
सरकार लोगो की
श्रेणी के अनुसार
उन्हें अलग-अलग
राशन कार्ड प्रदान
करती है। इसकी
जानकारी निचे दी गई
है -
अन्तोदय राशन कार्ड (AAY) - अन्तोदय राशन कार्ड अन्तोदय अन्न
योजना के तहत
प्रदान किया जाता
है। यह राशन
कार्ड उन लोगो
को प्रदान किया
जाता है जो
लोग गरीब से
भी गरीब है।
इस राशन कार्ड
पर राशन कार्ड
धारक को प्रत्येक सदस्य
35 किलो चावल 1 रुपये
प्रति किलो की
हिसाब से दिया
जाता है।
APL राशन कार्ड - यह राशन कार्ड
उन लोगो लोगो
को प्रदान किया
जाता है जो
लोग गरीबी रेखा
से ऊपर अपना
जीवन यापन करते
है। इन्हे पांच
किलो प्रति सदस्य
राशन प्रदान किया
जाता है।
PHH राशन कार्ड - प्राथमिक परिवार के लोगो
के लिए जारी
किया जाता है
जो ग्रामीण क्षेत्र में
रहते है।
BPL राशन कार्ड - यह राशन कार्ड
उन लोगो उन
लोगो को प्रदान
किया जाता है
लोग गरीबी रेखा
से निचे अपना
जीवन यापन करते
है।
निराश्रित राशन कार्ड - यह राशन
कार्ड उन लोगो
को प्रदान किया
जाता जिनके परिवार
में उनके अलावा
अन्य कोई सदस्य
नहीं है।
इनके
अलावा अन्नपूर्णा राशन कार्ड और
और विकलांग लोगो
के लिए विकलांग राशन
कार्ड भी प्रदान
किया जाता है
जो लोगो की
खाद्य संबंधी जरुरत
को पूरा कर
सके।
छत्तीसगढ़ राशन
कार्ड के लाभ
– Benefits of Ration Card in Chhattisgarh
यदि
हम लाभ की
बात करें तो
राशन से कई
प्रकार के लाभ
प्राप्त होते है। सरकार
हमे इसके माध्यम
से कई प्रकार
के लाभ प्रदान
करती है जैसे
- राशन कार्ड के
माध्यम से सरकार
हमे सस्ते दाम
पर राशन प्रदान
करती है। कोरोना
संक्रमण के चलते सरकार
हमे राशन कार्ड
पर प्रधानमंत्री गरीब
कल्याण अन्न योजना
के तहत मुफ्त
राशन प्रदान कर
रही है।
इसके
अलावा अन्य कई
प्रकार की सरकारी
योजनाओ का लाभ
उठा सकते है।
इसके साथ ही
राशन कार्ड एक
बहुत ही जरुरी
दस्तावेज है जिसे पहचान
और पता प्रमाण
के रूप में
भी उपयोग किया
जा सकता है।
इतना ही नहीं
आप इसे अन्य
दस्तावेज बनवाने के लिए
भी उपयोग में
ला सकते है।
छत्तीसगढ़ राशन
कार्ड सूची 2022 – How Can I Check Chhattisgarh Ration Card List 2022
Online
यदि
आप छत्तीसगढ़ राशन
कार्ड सूची में
अपना नाम खोजना
चाहते है तो
आप यह जानकारी ऑनलाइन
प्राप्त कर सकते है
जिसके लिए आपको
निचे दिए गए
स्टेप्स को फॉलो करना
होगा।
- छत्तीसगढ़
राशन कार्ड सूची में अपना नाम देखने के लिए आपको सबसे पहले खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग छत्तीसगढ़ की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद आपको इसके होम पेज पर जनभागीदारी
का लिंक मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा जहाँ पर आपको राशन कार्ड संबंधित जानकारी के सेक्शन में जाना होगा।
- इस सेक्शन में आप कई प्रकार से राशन कार्ड की जानकारी प्राप्त कर सकते है।
- राशनकार्ड
की जानकारी देखें
- राशनकार्ड
हितग्राहियों की विस्तृत जानकारी
- राशनकार्डो की ग्राम/वार्ड वार कार्डवार जानकारी
- राशनकार्डो
की उ.मू. दुकानवार कार्डवार जानकारी
- जिलानुसार
राशनकार्ड की सूची
- जाति/संवर्ग वार राशनकार्ड
की जानकारी
- जिलेवार
कुल दुकानों की संख्या राशन कार्ड के Range अनुसार
- रिस्टोर/डिलीट/संसोधन किये गए राशनकार्डो
की संख्यात्मक जानकारी
- इसमें से आपको राशनकार्डो
की ग्राम/वार्ड वार कार्डवार जानकारी के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जहाँ पर आपको अपना जिला, ग्राम, नगरीय निकाय/ विकासखंड,
वार्ड/पंचायत और गाँव की जानकारी देनी होगी। इसके बाद आपको जानकारी देखें बटन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने अपने गाँव के राशन कार्ड की सूची आपके सामने आ जाएगी जिसमे आप अपना राशन कार्ड व
अपना नाम देख सकते है।
- इसके अलावा आप अपने आधार कार्ड के माध्यम से भी अपने राशन कार्ड की जानकारी प्राप्त कर सकते है।
छत्तीसगढ़ में
नए राशन कार्ड
के लिए आवेदन
कैसे करें? – How Can I Get New Ration Card in Chhattisgarh
- यदि आप छत्तीसगढ़
के रहने वाले है और अपने नए राशन कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको इसके लिए ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन करना होगा।
- छत्तीसगढ़
राशनकार्ड हेतु आवेदन सह घोषणा पत्र डाउनलोड करने के लिए आपको छत्तीसगढ़ खाद्य विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद आपको इसके होम पेज पर सबसे निचे समाचार & घोषणाएँ के सेक्शन में राशनकार्ड हेतु आवेदन सह घोषणा पत्र पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद आपका छत्तीसगढ़ राशन कार्ड आवेदन फार्म डाउनलोड हो जायेगा।
- इतना ही नहीं आप राशनकार्ड नवीनीकरण हेतु आवेदन सह घोषणा पत्र, सामान्य (APL) राशनकार्ड हेतु आवेदन सह घोषणा पत्र और राशनकार्ड
में सदस्य जोड़ने एवं एक राशन कार्ड से दूसरे राशन कार्ड में अंतरित करने के लिए भी आवेदन फार्म डाउनलोड कर सकते है।
छत्तीसगढ़ राशन
कार्ड आवेदन हेतु
जरूरी दस्तावेज –
Required Documents for Apply CG
Chhattisgarh Ration Card
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट
साइज फोटो
- बैंक पासबुक की फोटो कॉपी
- जाति प्रमाण पत्र
- मेडिकल सर्टिफिकेट
यदि विकलांग है तो
छत्तीसगढ़ राशन
कार्ड SMS पंजीकरण फार्म – Download Chhattisgarh Ration Card Application Form
- यदि आप अपने मोबाइल नंबर पर अपने राशन कार्ड से जुड़ी खाद्य संबंधी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप अपना मोबाइल नंबर पंजीकृत कर सकते है। इसके लिए आपको निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- SMS पंजीकरण फार्म भरने के लिए आपको छत्तीसगढ़ खाद्य विभाग की आधिकारिक वेबसइट पर जाना होगा।
- इसके बाद इसके होम पेज पर आपको जनभागीदारी
के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जहाँ पर आपको SMS पंजीयन करें का लिंक मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने पंजीकरण फार्म खुल जायेगा जिसे आपको भरना होगा जिसमे आपको अपना मोबाइल नंबर देना होगा।
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको अपना फार्म जमा कर देना होगा जिसके बाद आप SMS सेवा प्राप्त कर सकेंगे।
छत्तीसगढ़ राशन
कार्ड संबंधी शिकायत
कैसे दर्ज करें?
– Chhattisgarh Ration Card Complaint Number / Helpline Number
यदि
आप खाद्य विभाग
से संबंधित शिकायत
दर्ज करना चाहते
है तो आप
निचे दी गई
जानकारी के माध्यम से
कर सकते है।
- ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने के लिए आपको पहले खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता
संरक्षण विभाग छत्तीसगढ़ की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद आपको इसके होम पेज पर जनभागीदारी
का लिंक मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा जहाँ पर आपको शिकायत / सुझाव के सेक्शन में जाना होगा।
- यहाँ पर आपको कॉल सेंटर में शिकायत/सुझाव दर्ज करे लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा जहाँ पर आपको नयी शिकायत के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने शिकायत फार्म खुल जायेगा जहाँ पर आपको अपने शिकायत दर्ज करनी होगी।
- शिकायत दर्ज होने के बाद आप शिकायत संख्या डालकर अपनी शिकायत की स्थिति भी देख सकेंगे।
- खाद्य विभाग से संबंधित शिकायत करने के लिये नि:शुल्क नंबर 1800-233-3663 या 1967 पर कॉल कर सकते है।
संपर्क करें -

0 Comments