Karnataka Ration Card List 2022- कर्नाटक राज्य सरकार ने ऑनलाइन सेवाओं को बेहतर बनाते हुए लोगो के लिए सभी प्रकार की जानकारी ऑनलाइन कर रही है। आज हम आपको कर्नाटक राशन कार्ड से सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी प्रदान कर रहे है। इस लेख के माध्यम से आप कर्नाटक न्यू राशन कार्ड लिस्ट कैसे चेक करें, कर्नाटक न्यू राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम कैसे जोड़े, राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन शिकायत कैसे दर्ज करें और किसी भी प्रकार की सहायता प्राप्त करने के लिए कर्नाटक राशन कार्ड हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें इत्यादि।
कर्नाटक राशन
कार्ड – Karnataka Ration Card
कर्नाटक राज्य
सरकार ने लोगो
की सुविधा के
लिए राशन कार्ड
से जुड़ी सभी
प्रकार की जानकारी ऑनलाइन
कर दी है।
अब आप घर
बैठे ही अपने
राशन कार्ड की
जानकारी प्राप्त कर सकते है।
राशन कार्ड एक
बहुत ही जरुरी
दस्तावेज है जिसे विशेष
तौर पर जरूरतमंद और
गरीब लोगो को
प्रदान किया जाता
है। राशन कार्ड
के माध्यम से
सरकार गरीब लोगो
को खाद्य संबंधी
सुविधा प्रदान करती
है। राशन कार्ड
के आधार पर
सरकार सस्ते दाम
पर अनाज प्रदान
करती है।
कर्नाटक राशन
कार्ड के प्रकार
- Types of Karnataka Ration Card
कर्नाटक राज्य
सरकार अपने राज्य
के लोगो को
उनकी आर्थिक स्थिति
के आधार पर
राशन कार्ड प्रदान
कर रही है।
सरकार लोगो की
आर्थिक स्थिति के
अनुसार अलग - अलग
प्रकार के राशन
कार्ड प्रदान कर
रही है जैसे
- गरीबी रेखा से
ऊपर के लोग,
गरीबी रेखा से
निचे जीवन यापन
करने वाले लोग
और अत्यधिक गरीब
लोग जिनके पास
अपने जीवन यापन
करने का कोई
मुख्य साधन नहीं
है।
इस
समय कर्नाटक राज्य
सरकार अपने राज्य
के लोगो को
NFSA और
Non NFSA के
तहत राशन कार्ड
प्रदान कर रही
है। NFSA के तहत
सरकार अन्तोदय AAY राशन
कार्ड और PHH प्राथमिक घरेलु
राशन कार्ड प्रदान
कर रही है।
Non NFSA के
तहत सरकार NPHH गैर
प्राथमिक घरेलु राशन कार्ड
प्रदान कर रही
है।
- AAY राशन कार्ड ( अन्तोदय राशन कार्ड) - जानकारी के अनुसार यह राशन कार्ड अन्तोदय अन्न योजना के अंतर्गत गरीब से भी गरीब लोगो को प्रदान किया जाता है। इस राशन कार्ड पर राशन कार्ड धारक को 35 किलो चावल प्रदान किया जाता है।
- PHH राशन कार्ड - प्राथमिक घरेलु राशन कार्ड जरूरतमंद लोगो को उनकी पहचान कर उन्हें राशन कार्ड प्रदान किया जात है। इस राशन पर राशन कार्ड धारक को प्रति व्यक्ति 5 किलो अनाज प्रदान किया जाता है।
- NPHH राशन कार्ड - यह राशन कार्ड उन लोगो को प्रदान किया जाता है जिन्हें PHH के अंतर्गत शामिल नहीं किया जाता है। इस राशन कार्ड भी सस्ते दाम पर गेहूँ , चावल और चीनी इत्यादि खाद्य सामग्री प्रदान की जाती है।
कर्नाटक राशन
कार्ड के लाभ –
Benefits of Karnataka Ration Card
कर्नाटक राज्य
सरकार अपने राज्य
के लोग को
राशन कार्ड के
माध्यम से कई
प्रकार के लाभ
प्रदान कर रही
है। एक राशन
कार्ड धारक के
लिए राशन कार्ड
का सबसे बड़ा
लाभ यह है
की उसे अपने
राशन कार्ड पर
सरकार द्वारा सस्ते
दाम पर गेहूँ,
चावल, चीनी इत्यादि सामग्री खरीद
सकते है।
इसके
अलावा राशन कार्ड
धारक अपने राशन
कार्ड पर राज्य
सरकार की और
केंद्रीय सरकार की सरकारी
योजनाओं का लाभ उठा
सकते है। जैसा
की हम जानते
है की राशन
कार्ड एक बहुत
ही जरुरी दस्तावेज है
इसे एक पहचान
और पता प्रमाण
के रूप में
भी उपयोग कर
सकते है।
राशन
कार्ड के माध्यम
से आप अन्य
सरकारी दस्तावेज भी
बनवा सकते है।
आपका राशन कार्ड
आधार कार्ड से
लिंक होने के
कारण आपका राशन
केवल आपको ही
मिलेगा।
कर्नाटक राशन
कार्ड लिस्ट ऑनलाइन
कैसे चेक करें?
– How to Check Karnataka Ration Card List 2022 Online
यदि
आप कर्नाटक राज्य
के निवासी है
और आपने ने
अपने नए राशन
कार्ड के लिए
आवेदन किया है
या फिर राशन
कार्ड सूची में
अपना नाम देखना
चाहते है तो
आप निचे दी
जानकारी के माध्यम से
कर्नाटक राशन कार्ड न्यू
लिस्ट देख सकते
है।
- कर्नाटक राशन कार्ड न्यू लिस्ट देखने के लिए आपको कर्नाटक राज्य की खाद्य विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद आपको इसके होम पेज पर मेनू में
e-services के लिंक पर जाना होगा होगा।
- इसके बाद आपको
e-Ration Card के सेक्शन में जाकर Show Village list के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको साइड में अपने राशन कार्ड की जानकारी प्राप्त करने के लिए कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी। जैसे -
- District
Taluk
Gram Panchayat
Village - इसके बाद आप Go के बटन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपके सामने राशन कार्ड सूची खुल जाएगी जिसमे आप अपनी राशन कार्ड संख्या और अपना नाम देख सकते है।
- इसके अलावा राशन कार्ड सूची देखने के लिए डायरेक्ट लिंक का भी उपयोग कर सकते है। जिसमे आपको अपना District, Taluk और FPS Shop सिलेक्ट करना होगा।
कर्नाटक राशन
कार्ड के लिए
ऑनलाइन आवेदन कैसे
करें? – How to Apply Online for Karnataka
Ration Card?
यदि
आपने अभी तक
कर्नाटक में नए राशन
कार्ड के लिए
आवेदन नहीं किया
है तो आप
अपने नए राशन
कार्ड के लिए
ऑनलाइन आवेदन कर
सकते है।
- कर्नाटक नए राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको कर्नाटक राज्य की खाद्य विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट
पर जाना होगा।
- इसके बाद आपको इसके होम पेज पर मेनू में जाकर e-services
के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको
e-Ration Card के सेक्शन में जाकर New Ration Card के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने New
Online Application For Ration Card पेज खुलेगा जहाँ पर अपनी भषा का चयन करना होगा।
- आवेदन के लिए आपके पास अपना आधार कार्ड होना बहुत ही जरुरी है क्योंकि नए राशन कार्ड के आवेदन के लिए आपको Biometric
Authentication देना होगा।
- नए राशन कार्ड के आवेदन की पूरी प्रक्रिया
के लिए आप e-services मेनू में Procedure सेक्शन में जाकर आवेदन PDF डाउनलोड कर सकते है।
कर्नाटक नए
राशन कार्ड ऑनलाइन
आवेदन के लिए
आवश्यक दस्तावेज- Required Documents for Apply Karnataka Ration Card
- पहचान प्रमाण
- आधार कार्ड
- वोटर आईडी
- ड्राइविंग
लाइसेंस
- आयु प्रमाण पत्र (स्कैन की गई प्रति)आवासीय प्रमाण जैसे
- वोटर आईडी
- ड्राइविंग
लाइसेंस
- आधार कार्ड (स्कैन की गई कॉपी)परिवार का आय प्रमाण (स्कैन की गई प्रति)
- पासपोर्ट
साइज फोटो
- वैध मोबाइल नंबर / ई-मेल आईडी
- वार्ड पार्षद/प्रधान द्वारा जारी स्वघोषणा
एवं प्रमाण पत्र
- किरायेदारी
समझौता (यदि लागू हो)
कर्नाटक नए
राशन कार्ड ऑनलाइन
आवेदन की स्थिति
कैसे देखें? – How to Check Online Karnataka Ration Card Application
Status?
- अपने नए राशन कार्ड के आवेदन की स्थिति देखने के लिए आपको कर्नाटक खाद्य विभाग की अधिकारिक
वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद
e-services मेनू में e-Status सेक्शन में जाकर New/Existing RC Request Status के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आप अपने नए राशन कार्ड की आवेदन संख्या डालकर आपने आवेदन की स्थिति जाँच सकते है।
कर्नाटक नए
राशन कार्ड के
लिए ऑनलाइन शिकायत
कैसे दर्ज करें?
– How to Complaint for Karnataka Ration Card Online?
यदि
आप अपने राशन
कार्ड के सम्बन्ध में
ऑनलाइन शिकायत दर्ज
करना चाहते है
तो आप निचे
दी गई जानकारी के
माध्यम से ऑनलाइन
अपनी शिकायत दर्ज
कर सकते है।
ऑनलाइन
शिकायत दर्ज करने
के लिए आपको
कर्नाटक खाद्य विभाग की
अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
इसके
बाद e-services मेनू में PUBLIC GRIEVANCE & REWARDS में जाकर Lodge the Grievance के
लिंक पर क्लिक
करना होगा जिसके
बाद आप अपनी
शिकायत ऑनलाइन दर्ज
कर सकते है।
इसी
पेज पर आप
अपनी शिकायत की
ऑनलाइन जाँच भी
कर सकते है।
कर्नाटक राशन
कार्ड हेल्पलाइन नंबर
– Karnataka Ration Card Helpline Number
यदि
आपको अन्य किसी
प्रकार की सहायता
प्राप्त करनी हो तो
आप निचे दिए
गए टोल फ्री
नंबर पर कॉल
कर सकते है।
टोल फ्री नंबर:- 1967

0 Comments