Kerala Ration Card New List 2022 - अब घर बैठे ही अपने राशन कार्ड की जानकारी प्राप्त करे। केरल राज्य सरकार ने लोगो की सुविधा के लिए राशन कार्ड से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी ऑनलाइन कर दी है। अब केरल राज्य के सभी राशन कार्ड धारक अपने राशन कार्ड की जानकारी घर बैठे ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है। केरल राशन कार्ड की जानकारी केरल राज्य के खाद्य विभाग के ऑफिसियल पोर्टल पर उपलब्ध है।
इस पोर्टल पर लोग सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते है जैसे - केरल राशन कार्ड न्यू लिस्ट, केरल में नए राशन कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें, राशन कार्ड में संशोधन कैसे करवाएं, राशन कार्ड में नए सदस्य को कैसे जोड़े, How to Download Kerala Ration Card आवेदन संबंधी पत्रता और जरुरी दस्तावेज। यह सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे साथ बने रहें।
केरल
राशन कार्ड के
प्रकार – Types of Kerala Ration Card
केरल
राज्य सरकार राज्य
में रहने वाले
लोगो को उनकी
आर्थिक स्थिति के
आधार पर उन्हें
राशन कार्ड प्रदान
करती है। केरल
राशन कार्ड प्रदान
करने के लिए
सरकार ने लोगो
को तीन अलग
प्रकार की श्रेणी
में रखा है
जैसे - पहली श्रेणी
में उन लोगो
को रखा जो
लोग गरीबी रेखा
से ऊपर अपना
जीवन यापन करते
है, दूसरी श्रेणी
में उन लोगो
को शामिल किया
गया है जो
लोग गरीबी रेखा
से निचे है
और तीसरी श्रेणी
में वह लोग
शामिल है जो
लोग गरीब से
भी गरीब है
जिनके पास अपने
जीवन यापन के
लिए कोई साधन
नहीं है।
वर्तमान समय
में केरल राज्य
सरकार लोगो को
पांच प्रकार के
राशन कार्ड प्रदान
कर रही है।
जैसे - AAY, PHH, Non Priority State
Subsidy, Non Priority Non Subsidy, NPI Cards, Electrified, Non Electrified और APNA राशन कार्ड।
- AAY अन्तोदय राशन कार्ड - यह राशन कार्ड गरीब से गरीब लोगो को अन्तोदय अन्न योजना के तहत प्रदान किया जाता है। इस राशन कार्ड सरकार द्वारा 35 चावल प्रदान किये जाने का प्रावधान है।
- PHH राशन कार्ड - प्राथमिक
घरेलु राशन कार्ड उन लोगो को प्रदान किया जाता ही जिनकी खाद्य विभाग द्वारा पहचान की जाती है। इस राशन कार्ड पर सस्ते दाम पर पांच किलो अनाज प्रदान किया जाता है।
- बाकी सभी राशन कार्ड पर अलग-अलग प्रकार की सुविधा प्रदान की जाती है जिसमे Non
Priority State Subsidy, Non Priority Non Subsidy, NPI Cards, Electrified,
Non Electrified और APNA राशन कार्ड शामिल है।
केरल
राशन कार्ड के
लाभ – Benefits of Kerala Ration Card
केरल
में रहने वाले
राशन कार्ड धारकों
के लिए राशन
कार्ड के कई
प्रकार के लाभ
है जो निम्नलिखित है।
- केरल के लोगो के लिए राशन कार्ड का सबसे बड़ा और मुख्य लाभ यह है की राशन कार्ड पर वह लोग सस्ते दाम पर सरकारी राशन की दुकान से खाद्य सामग्री प्राप्त कर सकते है।
- इसके अलावा राशन कार्ड के आधार पर वह लोग राज्य सरकार और केंद्रीय
सरकार की सरकारी सुविधाओं और सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते है।
- इतना ही नहीं राशन कार्ड एक बहुत ही जरुरी दस्तावेज
है जिसे एक पहचान और पता प्रमाण के रूप में उपयोग किया जा सकता है। इसके माध्यम से लोग अपने अन्य जरुरी दस्तावेज बनवाने के लिए भी उपयोग कर सकते है।
- अब राशन कार्ड आधार कार्ड से जुड़ने के कारण खाद्य वितरण में किसी प्रकार की हेरा फेरी नहीं की जा सकती है। इस विधि से जिसका राशन है उसकी को राशन प्राप्त होगा।
केरल
राशन कार्ड न्यू
लिस्ट ऑनलाइन कैसे
चेक करे? - How to Check Kerala Ration Card New List 2022 Online?
यदि
आप केरल के
निवासी है और
आप अपने राशन
कार्ड की जानकारी प्राप्त करना
चाहते है तो
आप निचे दी
गई जानकारी के
माध्यम से ऑनलाइन
केरल राशन लिस्ट
चेक कर सकते
है।
- राशन कार्ड लिस्ट चेक करने के लिए आपको केरल राज्य के खाद्य विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद इसके होम पेज पर निचे Total Cards
के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इस पेज पर आपको अपना
District सिलेक्ट करना होगा। इसके बाद आपको TSO Name सिलेक्ट करना होगा।
- इसके बाद आपको ARD
No. सिलेक्ट करना होगा जिसके बाद आपके सामने राशन कार्ड लिस्ट खुल जाएगी जिसमे आप अपने राशन कार्ड की जानकारी प्राप्त कर सकते है।
- इसके अलावा यदि आपको अपना राशन कार्ड नंबर ज्ञात है तो आप होम पेज पर
Rationcard Details के लिंक पर क्लिक कर प्राप्त कर सकते है।
केरला
न्यू राशन कार्ड
के लिए ऑनलाइन
आवेदन कैसे करें?
– How to Apply Online for Kerala New Ration Card
यदि
आप केरल में
न्यू राशन कार्ड
के लिए आवेदन
करना चाहते है
तो आप निचे
दी गई जानकारी जरुर
पढ़े।
- केरल में न्यू राशन कार्ड के ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको अपने नजदीकी
Akshaya Center पर जाना होगा या अपने नजदीकी CSC Center पर जा सकते है।
- ऑनलाइन आवेदन करते समय आपको सभी जरुरी दस्तावेजों
को प्रस्तुत करना होगा।
केरला न्यू राशन कार्ड के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें आवेदन कैसे करें? - How to Apply Offline for Kerala New Ration Card
- यदि आप केरल न्यू राशन कार्ड के लिए ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है तो आपको केरल खाद्य विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन फार्म डाउनलोड करना होगा।
- केरल राशन कार्ड न्यू राशन कार्ड एप्लीकेशन
फॉर्म डाउनलोड करना के लिए आपको केरल खाद्य विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद इसके होम पेज पर मेनू बार में Ration
Card Application Forms क्लिक करना होगा।
- इसके बाद अगले पेज पर
application form for new ration card का लिंक मिलेगा जिस पर क्लिक कर न्यू राशन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते है।
- इसके अलावा आप अन्य सभी आवेदन फार्म डाउनलोड कर सकते है जैसे -
- Model of declaration to be
submitted as Address Proof unless there is a rental contract
- General Category (Institution)
[Non Priority (Institution) - NP(I)] Model of the statement of truth and
declaration of the cardholder to be submitted along with the application
for ration card.
- application form for inclusion
of new members in ration card
- application form for
corrections in ration card
- application form for obtaining
duplicate ration card
- application form for new ration
card
- application form for transfer
of members of ration card to another state
- application form for transfer
of ration card to another state
- application form for transfer
of ration card to another taluk
- application form for transfer
of members of ration card to another taluk
- application form for removal of
members from ration card
- application form to replace the
owner of ration card
केरल न्यू राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन के लिए पात्रता एवं जरूरी दस्तावेज - Eligibility and Required Documents for Kerala New Ration Card Online Application
केरल
राशन कार्ड के
ऑनलाइन आवेदन के
लिए आपको निम्नलिखित पात्रता और
जरुरी दस्तावेजों को
पूरा करना होगा।
- पात्रता
- आवेदक केरल राज्य का निवासी होना चाहिए।
- आवेदक के पास पहले से कोई अन्य राशन कार्ड नहीं होना चाहिए।
- नव विवाहित
जोड़ा नए राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है।
- जरुरी
दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- पैन कार्ड
- ड्राइविंग
लाइसेंस
- पासपोर्ट
साइज़ फोटो
- जन्म प्रमाण पत्र (राशन कार्ड में बच्चे का नाम जोड़ने पर)
- बिजली का बिल
- पानी का बिल
- टेलीफोन
का बिल
- बैंक पासबुक की कॉपी
- रेंट अग्रीमेंट
(किरायेदार होने की स्थिति में)
केरला
न्यू राशन कार्ड
आवेदन स्थिति ऑनलाइन
कैसे चेक करें?
How to Check Kerala Ration Card Application Status Online?
- केरल न्यू राशन कार्ड एप्लीकेशन
स्टेटस चेक करने के लिए आपको केरल खाद्य विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद इसके होम पेज पर Application Status के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको इस पेज पर अपनी राशन कार्ड की आवेदन संख्या को दर्ज करना होगा जिसके बाद आप अपने आवेदन की स्थिति देख सकते है।
केरल
राशन कार्ड संबंधी
ऑनलाइन शिकायत कैसे
दर्ज करें? – How to Complaint Online for Kerala Ration Card
अपने
राशन कार्ड के
सम्बन्ध में किसी भी
प्रकार की ऑनलाइन
शिकायत दर्ज करने
के लिए आपको
केरल खाद्य विभाग
की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
इसके
बाद इसके होम
पेज पर ऑनलाइन
शिकायत दर्ज करने
के लिए Grievance Redressal के
लिंक पर क्लिक
करना होगा।
इसके
बाद आपके सामने
एक नया पेज
खुलेगा जहाँ पर
आपको Submit your Grievance के लिंक पर
क्लिक कर अपनी
शिकायत दर्ज कर
सकते है।
इसी
पेज पर आप
View Application Status के
लिंक पर क्लिक
कर अपनी शिकायत
की स्थिति की
जाँच कर सकते
है।
केरल
राशन कार्ड हेल्पलाइन नंबर
- Kerala Ration Card Helpline Number
यदि
आपकी किसी अन्य
प्रकार की जानकारी प्राप्त करनी
हो तो आप
निचे दिए गए
हेल्पलाइन नंबर पर कॉल
कर सकते है।
हेल्पलाइन नंबर
- 1967
1 Comments
Kerala Ration Card Kerala Ration card serves as an authenticated identity proof for the entire family since it comprises of parent, family member and children details.
ReplyDelete